कारपेंटर से दिल्ली यूनिवर्सिटी का सफर
कारपेंटर से दिल्ली यूनिवर्सिटी का सफर:
भगवानपुर के कृष्णा देव कुमार (प्रिंस कुमार ) , पिता गोपाल शर्मा , ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर पुर कैमूर को गौरवान्वित किया है। कृष्णा देव कुमार ने भभुआ में रह कर ही ओरिजिन मैथ क्लासेज में पढाई कर अपनी मंजिल प्राप्त किया। उन्हों ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता - पिता तथा अपने गुरु आदित्या वर्गीस सर को दिया। कृष्णा देव कुमार ने बताया की वो खुद कारपेंटरी का काम करते थे और साथ में पढाई भी करते थे। उन्हों ने बताया की वर्गीस सर के मार्गदर्शन से ही ये सब मुमकिन हो पाया है।
College alotted



No comments