First Time In India

ओरिजिन मैथ क्लासेज देश का पहला संसथान है जो पोर्टेबिलिटी का सुविधा देता है इसमें यदि आपको हमारे यहाँ 2 माह पढ़ने के बाद लगे की आपको हमसे बेहतर शिक्षण कोई और भी दे सकता है तो हम आप की फीस वापस कर देते है तथा अन्य संस्थानों से भी यही उम्मीद करते है की यदि उनको अपने गुणवत्ता पर भरोसा है तो वे भी ये सुविधा दे |

Breaking News


ORIGIN math Classes TOPPERS Welcome to Origin Math Classes , Please Call on -9507538090 for more informations Click here for New Assignment

भभुआ की बेटी ने IMU में सफलता हासिल कर पुरे कैमूर का नाम रौशन किया

भभुआ की बेटी ने IMU  में सफलता हासिल कर पुरे कैमूर का नाम रौशन किया 



 भभुआ की रहने वाली स्नेहा कुमारी ने IMU  के परीक्षा में सफलता हासिल कर पुरे कैमूर का नाम रौशन किया है | स्नेहा ने ये साबित कर दिया की अगर सच्चे मन से मेहनत किया जाये तो बड़ी से बड़ी सफलता को भी प्राप्त किया जा सकता है | जिस परीक्षा को  पास करने के लिए बच्चे patna और kota जाकर तैयारी  करते है,  स्नेहा ने  भभुआ से ही उस मुकाम को  हासिल  कर के दिखा दिया तथा ये साबित कर दिया की भबुआ में रह कर भी IIT -JEE तथा अन्य इंजीनियरिंग परीक्षाओं में सफलता हांसिल  किया जा सकता है। वहीँ दिनेश कुमार मेहता ने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की परीक्षा में AIR 23 लाकर पुरे भभुआ को गौरवान्वित किया है। साथ -ही - साथ CUSAT में दिनेश कुमार मेहता (AIR -10) , अभिषेक कुमार जायसवाल (AIR -30), खुशबू कुमारी (AIR-100 ) , अंकित दुबे (AIR-12731), ने स्थान प्राप्त कर युवा पीढ़ी को एक नयी दिशा देने का काम किया है।  इन सभी   विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा अपने गुरु वर्गीस सर को  दिया है । बिद्यार्थियों ने बताया की वर्गीस सर के मार्गदर्सन के बिना ये सफलता हांसिल करना संभव नहीं था।  बता दे की वर्गीस सर कुछ दिन पहले ही अपनी नौकरी छोड़ कर भभुआ में पढ़ाने  अये हैं , इससे पहले वो  HCL TECHNOLOGIES में जॉब कर रहे थे लेकिन उनको लगा की बहुत सरे बचे ऐसे है जो सही मार्गदर्शन के आभाव में कुछ कर नहीं पते है , ज्यादातर ग्रामीण परिवेश की बचे जो पढ़ने में अच्छे होते है लेकिन उचित मार्गदर्शन तथा सुविधा के आभाव में वो कुछ कर नहीं पते है तथा अपने मार्ग से भटक जाते है।  ये सब देखकर उन्होंने अपनी  अच्छी खशी नौकरी छोड़ दी तथा  बच्चों को पढ़ने भभुआ आ गए। उनका मानना है की भभुआ में पढ़े लिखे लोगों की कमी नहीं है लेकिन ज्यादातर पढ़े लिखे लोग नौकरी के चलते दूसरे शहरों में शिफ्ट हो जाते है जिसके चलते यहां के बच्चों को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पता है तथा उन्हें तैयारी के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है।  


Sneha Kumari 
IMU Rank-6947

Dinesh Kumar Mehta
BAARC Rank-23
CUSAT Rank-10
JEE Mains percentile-86

Abhishek Kumar Jaiswal
CUSAT Rank-30


Khushboo Kumari 
CUSAT Rank-100
Ankit Dubey
CUSAT Rank-12731

No comments